बकेवर:- शनिवार को कस्बा लखना की कालिका मंदिर पर सुदूर आंचल से आकर देवी भक्तों के द्वारा पूजा अर्चना के साथ नवविवाहित जोडों ने पूजा व बच्चों के मुंडन संस्कार कराये। वहीं पार्किंग व्यवस्था न होने के कारण जाम की स्थित बनी रही।
सुबह से ही मंदिर परिसर में देबी भक्तों का जनसैलाब कानपुर, कानपुर देहात,मैनपुरी,औरैया, फिरोजाबाद से आकर पूजा अर्चना के साथ नवविवाहित जोडों ने भी पूजा अर्चना की। साथ ही बच्चों के मुंडन संस्कार भी कराये गये।
दिन भर चार पहिया बाहनों के आने से पार्किंग व्यवस्था न होने के कारण जाम की स्थित बनी रही। वहीं सुबह से ही सीओ भर्थना अतुल प्रधान व बकेवर प्रभारी निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह राठी ने आकर मंदिर परिसर में आने बाली भीड़ को चोर उच्चक्कों से सावधान रहने की अपील करते रहे।
वहीं मंदिर परिसर में महिला आरक्षी तैनात रही जो महिलाओं को एलर्ट करती दिखी। वहीं लखना चौकी इंचार्ज मन्जीत दयाल पुलिस फोर्स के साथ बाईपास तिराहे पर चार पहिया वाहनों का जाम हटवाने में जुटे रहे।