लवेदी थाना क्षेत्र में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में हुई चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे बहादुरपुर ईंट भट्टे के पास पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक आरोपी के पैर में गोली लगी। पुलिस ने इस घटना में कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह मामला बैंक चोरी से जुड़ा है, जिसकी जांच पुलिस कर रही थी।
घटना तब हुई जब बंद पड़े ईंट भट्टे के पास पुलिस को कुछ संदिग्ध गतिविधि नजर आई। पुलिस टीम जैसे ही वहां पहुंची, आरोपियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी की, जिसमें बलोये गांव का रहने वाला 19 वर्षीय अंकित घायल हो गया। घायल आरोपी को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर राघवेंद्र सिंह ने बताया कि उसकी हालत अब स्थिर है और वह खतरे से बाहर है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की है। इसके अलावा, बैंक से चोरी किया गया सीपीयू, बैटरी और डीवीआर भी पुलिस को मिला है। बैंक चोरी का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिससे पुलिस को आरोपियों की पहचान और उनकी गतिविधियों को समझने में मदद मिली।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने बताया कि आज सुबह मुखबिर की सूचना पर लवेदी पुलिस टीम चेकिंग के लिए निकली थी। इसी दौरान बंद पड़े ईंट भट्टे के पास संदिग्ध गतिविधि देखकर पुलिस ने वहां पहुंचने का फैसला किया। जैसे ही पुलिस टीम वहां पहुंची, आरोपियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक आरोपी घायल हो गया।