बुधवार को मंडल स्तरीय स्वच्छता टीम ने महेवा की ग्राम पंचायत रतनपुरा के गांव मलूपुर का निरीक्षण किया। टीम ने पंचायत में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और आरआरसी सेंटर का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम ने ग्राम प्रधान को ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए।
स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के मंडलीय कंसल्टेंट राजेश कुमार शुक्ला और मंडलीय परियोजना प्रबंधक अवनीश कटियार ने ग्राम पंचायत रतनपुरा के राजस्व गांव मलूपुर का निरीक्षण किया। टीम के अधिकारियों ने पहले आरआरसी सेंटर का निरीक्षण किया, जहां पर केचुआ कंपोस्ट के गड्ढे अच्छी स्थिति में पाए गए। इसके बाद टीम ने गांव में बनाए गए सोकपिटों का भी जायजा लिया।
गांव में कुल 32 सोकपिट बनाए गए थे, लेकिन निरीक्षण में 16 सोकपिट खराब हालत में पाए गए, जो चालू नहीं थे। इस पर टीम ने ग्राम प्रधान से सुधार करने की सलाह दी और ग्रामीणों से भी स्वच्छता की दिशा में अधिक सक्रियता से काम करने का आग्रह किया।