बकेवर:- नगर पंचायत लखना में जलनिगम द्वारा बाशिन्दों को नयी पानी की टंकी से दिये गये नलों के कनेक्शनों को घरों के बाहर करने की बजाय अब अन्दर तक किये जाने के नगर भ्रमण करके अवर अभियन्ता के द्वारा ठेकेदार को निर्देश दिये गये।
जलनिगम द्वारा नगर पंचायत लखना में नयी पानी की टंकी के निर्माण करने के बाद नगर के लोगों को घरों में दिये गये कनेक्शनों को लेकर जलनिगम अवर अभियन्ता राजकुमार व अपर अवर अभियन्ता वीरेन्द्र सिंह ने कस्बा का घर घर स्थलीय निरीक्षण करके ठेकेदार द्वारा घरों के बाहर किये गये। लोगों के आधार कार्ड लेकर नये कनेक्शनों को घर के बाहर से बाउन्ड्री के अन्दर किये जाने के निर्देश ठेकेदार को दिये गये।
घर-घर जल योजना के तहत केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत सरकार द्वारा नयी पानी की टंकी का निर्माण किये जाने के साथ घर घर कनेक्शन दिये जाने का प्रावधान है।
जिसके चलते लखना कस्बे में बाशिन्दों को घर घर कनेक्शन दिये जा रहे हैं। इसके तहत ठेकेदार द्वारा कनेक्शन बाहर किये गये हैं। इन कनेक्शनों को बाउन्ड्रीबाल के अन्दर करने के निर्देश जलनिगम के जेई व एई ने ठेकेदार को दिये गये हैं। अब बाहर की बजाय अन्दर कनेक्शन किये जाएंगे।