बकेवर:- तहसील प्रशासन द्वारा बकेवर नगर के 10 वार्डों के जरूरतमंद लोगों को ब्लॉक संसाधन केंद्र बकेवर पर भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल मोहन शर्मा के नेतृत्व में एक सैकड़ा लोगो को कंबल वितरण किए गये।
इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल मोहन शर्मा ने कहा की सरकार की योजनाओं को बेहतर संचालित करने के लिए सरकार की ओर से नुमाइंदों की उपस्थिति में पात्र व्यक्तियों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले इसी सिलसिले में कंबल वितरण का आयोजन किया गया।
उन्होंने कहा कि हम सब का कर्तव्य है की गरीब बेसहारा कमजोर निर्बल वर्ग के लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले।कस्बे के प्रत्येक वर्ग समाज से बकेवर के 10 वार्डों के पात्र व्यक्तियों को सर्दी के मौसम में कंबल वितरण किया गया है।
मौजूद जनता खुशी का इजहार करते हुए कंबल वितरण योजना के माध्यम से उन्हें सम्मानित किया गया। जिला प्रशासन तहसील प्रशासन की सजगता में लोगों को सर्दी से बचने के लिए गांव गली बस स्टैंड रेलवे स्टेशन पहुंचकर अलाव जलाने के साथ-साथ संपूर्ण जनपद में जोर-शोर के साथ कंबल वितरण कार्यक्रम चलाए जा रहे है। उक्त कंबल वितरण के अवसर पर लेखपाल संजय कुमार दोहरे, सभासद महेंद्र दोहरे, रवीन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।