बकेवर: करीब छह महीने पहले परशुपुरा पशु बाजार में हुई मारपीट की घटना का मामला अब सामने आया है। शहर के आवास विकास कॉलोनी निवासी इंद्रसेन ने सिविल लाइंस थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि 25 जुलाई, 2024 को वह पशु बाजार में भैंस बेचने गए थे। वहां परशुपुरा निवासी रमेशचंद्र से उनकी कहासुनी हो गई और रमेशचंद्र ने उनसे मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित ने घटना के तुरंत बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन उस समय पुलिस ने उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी। अब जाकर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।