बकेवर:- भारतीय किसान यूनियन (किसान) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन ठाकुर के निर्देश पर जिला अध्यक्ष इटावा ने आलोक राठौर बिजौली को छात्र मोर्चा का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया। इनके नियुक्त होने पर किसानों के द्वारा इनका भव्य स्वागत किया गया।
जिलाध्यक्ष रवि यादव के नेतृत्व में ग्राम बिजौली व बकेवर कस्बा में किसान नेता उत्कर्ष दोहरे, राजवीर सिंह, महेंद्र सिंह, अमन यादव, अरुण कुमार, नीरज शर्मा, वीरेंद्र बाबा,नीरज राठौर, जन्मेजय, पीयूष यादव, राकेश राजपूत, आशुतोष यादव, डॉक्टर शिवम पाल,ओमकार यादव,आलोक,जीतू,आनन्द राजावत,कप्तान सिंह,आरुष,उत्कर्ष यादव, विशाल,बादल,अंकित,छोटे,कल्लू शर्मा,राजा,गौरव, विपिन यादव,अजय शर्मा,राजा,गौरव,विपिन यादव,अजय शर्मा,प्रहलाद यादव,सौरभ यादव,सुबेन्द्र,मुकेश,संजीव,नृपत सिंह ने माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।
इस मौके पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष आलोक राठौर ने कहा कि किसानों की हर समस्या को अधिकारियों के संज्ञान में लाने का काम करेंगे। जिससे हर ज्वलंत समस्या का निस्तारण हो सके।खाद,बीज व टेल तक पानी पहुंचाने के लिए आ रही समस्या को निपटाने का काम किया जाएगा। इसके साथ ही अगर किसी किसान भाई को कोई समस्या आये तो वह आकर मिल सकता है।