बकेवर:- नव वर्ष 2025 के आगमन के दूसरे दिन भी एतिहासिक कालिका देवी मंदिर लखना पर भारी भक्तों की भीड़ रही। पूजा अर्चना करने के लिए सुदूर आंचलों से लोगों ने आकर पूजा अर्चना की। इसके अलाबा लोगों ने एक दूसरे से मिलकर पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
नूतन वर्ष के आगमन पर लोगों को मौसम में भारी आराम देखने को मिला। दिन भर भक्तों की भारी भीड़ ने कालिका देबी मां के दरबार में पहुंचकर पूजा अर्चना की। दिन भर भक्तों का जनसैलाब मंदिर पर उमडता रहा।
वहीं इसके अलाबा लोगों ने एक दूसरे से गले मिल कर पैर छूकर आशीर्वाद लिया। लोगों ने अपने घरों में विभिन्न तरह के पकबान बनाकर दिन भर घरों में रहकर आनन्द लिया व मोबाइल फोन से नाते रिस्तेदार रिस्तेदारों व यार दोस्तों को बधाई देते नजर आये।
साथ ही धूप का भी आनन्द घरों में रहकर लिया। इसके अलाबा दिन भर लोगों व बच्चों सहित युवाओं में उत्साह देखा गया। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से प्रभारी निरीक्षक बकेवर भूपेन्द्र सिंह राठी व लखना चौकी इंचार्ज मंजीत दयाल मय पुलिस फोर्स के मुख्य मार्गों व मंदिर परिसर व पिज्जा हब पर भ्रमणशील रहे।