बकेवर/लखना:- शीत लहर के चलते सोमबार की सुबह से ही सर्दी का प्रकोप बढ गया है। जिसके चलते लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ा, पूरे दिन सूर्य नारायण के दर्शन न होने से छोटे बडे बच्चे और बूढे अपने घरों में कैद रहे। नगर पंचायत लखना के द्वारा अलाव जलबाये गये।
सोमबार को हुई अचानक शीत लहर के साथ सर्दी से लोग ठिठुरते नजर आये। वहीं दिन भर लोग आग के अलाव पर बैठे रहे। वहीं बडे बूढे बच्चे भी अपने घरों में कैद रहे। दिन भर लोगों को सीजन की पहली सर्दी का एहसास हुआ।
गर्म कपड़े व सर्दी के वचाव के लिए रजाई कम्बल भी लोगों ने निकाल कर उसका प्रयोग करना शुरु किया। दिन भर सर्दी के चलते सूर्यदेवभगवान के दर्शन न होने से धूप के लिए लोग परेशान रहे। कपडों के धोने के बाद रविवार को भी धूप न निकलने के कारण कपड़े भी नहीं सूखे।
वहीं नगर पंचायत लखना द्वारा तिराहे,चौराहे व मंदिर परिसर में लकड़ी के अलाव भी जलबाये गये। इससे लोगों को आग की तपिश से सहारा मिल रहा है। इससे लोगों ने राहत की सांस ली। पूरे दिन लोग आग के सहारे अलावों पर डटे रहे।