मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम ने सोमवार को विकास भवन में निपुण भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन और अनुश्रवण के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में मिशन की प्रगति और आगामी योजनाओं पर चर्चा की गई।
सीडीओ अजय कुमार गौतम ने संबंधित अधिकारियों से मिशन के तहत निर्धारित लक्ष्यों की प्रगति रिपोर्ट प्राप्त की और उन्हें निर्देश दिया कि सभी गतिविधियां समयबद्ध तरीके से पूरी की जाएं। उन्होंने जोर देकर कहा कि निपुण भारत मिशन के उद्देश्यों को हर विद्यालय और समुदाय तक प्रभावी रूप से पहुंचाया जाना चाहिए।
बैठक में अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों से संबंधित कार्यों की जानकारी प्रस्तुत की। सीडीओ ने मिशन के तहत विद्यालयों में छात्रों की आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान को मजबूत करने पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस अवसर पर जिले के शिक्षा विभाग, बाल विकास, पंचायती राज और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों से सामूहिक प्रयासों के माध्यम से मिशन को सफल बनाने का आह्वान किया और बच्चों की शिक्षा को लेकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने पर जोर दिया।