इटावा, 30 दिसंबर: जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय ने सोमवार को तहसील सदर के ग्राम पंचायत कांधनी में स्थित वृहत गौशाला और आदर्श गौशाला का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गौशालाओं की व्यवस्था का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गौशालाओं में गायों के रखरखाव, चारे और पानी की उपलब्धता, साफ-सफाई और स्वास्थ्य सुविधाओं की जांच की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गौशालाओं में सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित हों और किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी सदर विक्रम राघव, बीडीओ बढ़पुरा और पशु चिकित्सक भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने गौशालाओं में पशुओं की स्वास्थ्य जांच नियमित रूप से सुनिश्चित करने और चारे की पर्याप्त आपूर्ति बनाए रखने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि गौशालाओं को आदर्श रूप से संचालित किया जाए, ताकि यह अन्य स्थानों के लिए प्रेरणा बन सके। उन्होंने यह भी जोर दिया कि गौशालाओं में किसी भी तरह की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए और पशुओं के कल्याण के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं।