बकेवर/लखना:- शीत लहर चलने के साथ बादल छाये होने के कारण सर्दी का प्रकोप बढने लगा है। कस्बा बकेवर व लखना के बाशिन्दों ने जिलाधिकारी इटावा से अलाव के निर्देश जारी करने की मांग की है। जिससे राहगीरों के लिए नगर पंचायतें अलाव लगा सकें।
शीत लहर के साथ बादल छाये होने से दिल्ली में हुई बारिश व पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी के चलते बकेवर व लखना में सर्दी का प्रकोप बढने लगा है। इसके लिए जिलाधिकारी इटावा को नगर पंचायतों के अधिशाषी अधिकारी को अलाव जलबाने की मांग की है।
जिससे मुहल्ले के लोगों के साथ मंदिर,तिराहे,चौराहों पर बेसहारा,असहाय लोगों को भी आग की तपिश में मिल सके। इस समय सर्दी की दस्तक पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी व दिल्ली में हुई बारिश के कारण बढ गयी है। दो दिन से बादल छाने के कारण धूप के दर्शन नहीं हो सके। इसके लिए अब नगर के लोगों को आग का सहारा देखने लगे हैं।
वहीं इस बार तहसील प्रशासन भर्थना द्वारा भी बकेवर लखना में कोई अलाव नहीं जलबाये गये न ही गरीब बेसहारा असहाय लोगों को सर्दी से बचने के लिए कम्बल बितरण किये गये। इनको अब तहसील प्रशासन से कम्बल बितरण की आस आज भी है। जिसको पाकर सर्दी से वचाव किया जा सके।