इटावा। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग ने नए साल के अवसर पर जिले के 1564 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन वितरित करने का प्रस्ताव भेजा है। इस संबंध में विभाग ने मंत्रालय को एक मांग पत्र भेजा है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि चार साल पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जो स्मार्ट फोन दिए गए थे, वे अब खराब हो चुके हैं। ये स्मार्ट फोन महज दो साल में ही काम करना बंद कर चुके थे, जिससे कार्यकर्ताओं को ऑनलाइन कार्य करने में परेशानी हो रही थी। वर्तमान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता निजी स्मार्ट फोन का उपयोग कर पोषाहार वितरण, गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं और नवजात बच्चों का पंजीकरण जैसे विभागीय कार्य कर रही हैं।
अजय कुमार ने बताया कि 2019 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को एक सस्ते कंपनी के स्मार्ट फोन दिए गए थे, जिनकी कीमत लगभग 2500 रुपये थी, जो जल्दी ही खराब हो गए। अब इस बार उन्हें एक अच्छी कंपनी का स्मार्ट फोन मिलेगा, जिससे उनके कार्य में और अधिक सुविधा होगी और विभागीय कार्य सही तरीके से किए जा सकेंगे।