इटावा: रेलवे स्टेशन पर बुधवार रात एक युवक से मारपीट कर उसका मोबाइल और बैग छीनने का मामला सामने आया है। हालांकि, जीआरपी ने इस घटना को फर्जी बताया है।
सदर तहसील क्षेत्र के बकेवर निवासी रोहित कुमार ने बताया कि वह गाजियाबाद जाने के लिए रात करीब साढ़े नौ बजे रेलवे स्टेशन पर पहुंचा था। इस दौरान प्लेटफार्म नंबर दो पर दो अज्ञात युवकों ने उसके साथ मारपीट की और उसका मोबाइल, जिसकी कीमत 16 हजार रुपये थी, और बैग छीन लिया।
मामले की शिकायत पर जीआरपी थानाध्यक्ष शैलेश निगम ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवक का शराब के नशे में ठेके पर झगड़ा हुआ था और वहीं मोबाइल छीना गया होगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही स्थिति स्पष्ट होगी।
फिलहाल, घटना को लेकर पीड़ित और पुलिस के अलग-अलग दावों के चलते मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। पुलिस ने कहा है कि तथ्यों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।