बकेवर:- नेशनल हाइबे स्थित ग्राम कुडरिया के समीप एक महिला को तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सबार ने टक्कर मारकर गम्भीर रुप से घायल किया। जिसका मुकदमा पुत्र ने बकेवर थाने में दर्ज कराया।
इस सम्बंध में ग्राम कुडरिया निवासी प्रमोद कुमार पुत्र भानू प्रताप ने मामला दर्ज कराते हुए बताया कि विगत 20 दिसम्बर को मेरी वृद्ध मां अछल्दा गयी हुई थी देर शाम 4 बजे वह जब बापस आई तो नेशनल हाइबे पर गाँव के सामने उतरी तो तेज रफ्तार आ रही मोटरसाइकिल यूपी 75 ए ई 2253 ने लापरवाही से टक्कर मार दी जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गयी।
जिन्हें सीएचसी महेवा उपचार के लिए ले जाया गया जहां हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल रिफर कर दिया। जहां उनकी हालत चिन्ताजनक बनी हुई है। पुत्र की इस तहरीर पर थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चालक के विरुद्ध मामला दर्ज करके जांच प्रारंभ कर दी।