इटावा। आज, 25 दिसंबर 2024 को, जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय की अध्यक्षता में सुशासन सप्ताह “प्रशासन गांव की ओर” के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन प्रेरणा सभागार में किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यशाला में जिलाधिकारी ने सुशासन सप्ताह की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि इस अभियान का उद्देश्य प्रशासन को ग्रामीण स्तर तक मजबूत और प्रभावी बनाना है। उन्होंने अधिकारियों को प्रेरित करते हुए कहा कि बेहतर सेवा और पारदर्शिता से ही जनता का विश्वास जीता जा सकता है।
मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम ने कार्यशाला में प्रशासनिक सुधारों और योजनाओं के क्रियान्वयन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य सिर्फ योजनाएं बनाना नहीं, बल्कि उनका सही ढंग से क्रियान्वयन करना है ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक उसका लाभ पहुंचे।
अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने भी कार्यशाला को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सुशासन सप्ताह का यह आयोजन एक मंच प्रदान करता है, जहां अधिकारी अपनी उपलब्धियों को साझा कर प्रेरणा ले सकते हैं और बेहतर कार्य करने का संकल्प ले सकते हैं।
इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति रही। कार्यशाला में प्रशासनिक सेवाओं की समीक्षा, समस्याओं का समाधान और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने अंत में सभी अधिकारियों को सुशासन की दिशा में और अधिक तत्परता से कार्य करने का आह्वान किया।