Tuesday, December 24, 2024

राष्ट्रीय किसान दिवस पर किसान भाइयों से सर्पमित्र की अपील

Share

इटावा। आज 23 दिसंबर “राष्ट्रीय किसान दिवस” है हमारे देश प्रदेश के समस्त किसान भाइयों को किसान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ।

मेरे किसान भाइयों आप देश के अन्नदाता है आप मिट्टी के। ऐसे जादूगर है जो भी आप चाहते है मिट्टी में उगा देते है मिट्टी से सोना बना देते है। आशा है कि,आप सभी स्वस्थ्य होंगें मेरा आप सभी से निवेदन है कि,आपका जीवन अमूल्य है और हम आशा करते है कि आप हमेशा ही स्वस्थ्य और सुरक्षित रहेंगे। जैसा कि हम जानते है कि प्रदेश में घटित होने वाली विभिन्न आपदाओं में से सर्पदंश भी एक प्रमुख आपदा है जिससे सबसे ज्यादा किसान और मजदूर वर्ग ही प्रभावित होता है अतः इस राज्य आपदा से होने वाली मृत्युदर को न्यूनतम करने के लिए मैं पिछले कई वर्षों से आपका लगातार साथ दे रहा हूं । मैं चाहता हूं कि आने वाले भविष्य में किसी भी किसान भाई की सर्पदंश से मृत्यु न हो और प्रदेश में सर्पदंश से होने वाली मृत्युदर 16000 का बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण आंकड़ा बिलकुल ही न्यूनतम स्तर पर लाया जाए जिसके लिए बस आप सभी को लगातार जागरूक होकर मेरा साथ देते रहना है।

जानिए कैसे ????

 

1 – कभी भी खेत पर या कहीं भी अंधेरे में जाएं बिना जूते पहने बिलकुल न जाएं और टॉर्च साथ लेकर जाएं।

2- जमीन पर सोते समय हमेशा मच्छरदानी का प्रयोग करें।

3- सर्पदंश होने पर बिल्कुल भी न घबराए क्यों की सभी सर्प जहरीले नही होते है।

4- सर्पदंश होने पर हल्का बंध लगाकर तत्काल जिला अस्पताल जाएं।

5- अंधविश्वास में आकर झाड़ फूंक बिलकुल भी न करवाएं।

6- सर्पदंश होने पर तत्काल सर्पदंश सहायता हेल्पलाइन नम्बर 7017204213 मिलाएं। इस सहायता नम्बर पर आप सर्पदंश के स्थान की एक साफ फोटो भेजकर तत्काल प्राम्भिक इलाज की पुष्टि और शुरुवात कर सकते है। जिससे आपके अमूल्य जीवन को बचाया जा सके।

7- आपके पालतू पशु गाय,भैंस की सर्पदंश से मृत्यु होने पर नियमानुसार जांच और कार्यवाही के बाद राज्य सरकार द्वारा 37,500 रूपये का मुआवजा निर्धारित है और छोटे पालतू पशु जैसे भेड़, बकरी की सर्पदंश से मृत्यु होने पर 4000 रूपये की आर्थिक सहायता नियमानुसार राज्य सरकार द्वारा दी जाती है।

8- सर्पदंश होने पर प्रदेश के किसी भी जनपद में एंटीवेनम की उपलब्धता की जानकारी शीघ्र उपचार के लिए 1070 नंबर पर कॉल करके प्राप्त की जा सकती है।

9- सर्पदंश से मृत्यु होने पर उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार द्वारा 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता पीड़ित के परिवार को नियमानुसार कार्यवाही की पुष्टि होने के बाद 7 दिन के अंदर दी जाती है। लेकिन उसके लिए सर्पदंश होने के बाद तुरंत किसी जजदीकी सरकारी अस्पताल जाना और एडमिट होना और इलाज के दौरान दुर्भाग्य से मृत्यु होने पर पोस्टमार्टम में सर्पदंश की पुष्टि होना अनिवार्य है।

ध्यान रहे कोबरा, करैत या रसल वायपर के काटने पर सिर्फ एंटीवेनम ही आपकी अमूल्य जान बचा सकता है। अस्पताल पहुंचने के लिए 108 या किसी अन्य मदद के लिए 112 मिलाएं।

Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - [email protected], Mob :- 7017876573
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876473, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।

Read more

spot_img

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स