बकेवर:- लवेदी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित राधे राधे ढावा के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आकर समाचार पत्र अभिकर्ता गंभीर रुप से घायल। घायल अभिकर्ता को रामाधीन चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां गंभीर हालत होने के चलते चिकित्सक ने जिला चिकित्सालय के लिए रिफर किया।
भरथना के गांधी नगर निवासी प्रमोद गुप्ता पुत्र कन्हैयालाल गुप्ता बकेवर कस्बे में पत्रकारिता करने के साथ साथ समाचार पत्र के अभिकर्ता भी है । वह शनिवार को भी अपनी दिनचर्या के अनुसार बकेवर आए थे।
समाचार पत्र वितरण कराने के बाद वह दोपहर एक बजे के करीब इटावा निजी कार्य से बाइक पर सवार होकर जा रहे थे जैसे ही वह लवेदी थाना क्षेत्र की सीमा स्थित नेशनल हाईवे पर पहुंचे कि पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह अपनी बाइक सहित राधे राधे ढावा के पास स्थित सर्विस रोड के डिवाइडर से जा टकराए जिससे उनकी बाइक छति ग्रस्त होने के साथ वह भी दुर्घटना में घायल हो गए।
अभिकर्ता के घायल होने की सूचना स्थानीय पत्रकारों को लगी तो वह मौके पर पहुंचे और घायल प्रमोद गुप्ता को बकेवर स्थित पचास सैया हास्पिटल में भर्ती कराया जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए उनको जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है।