जनपद प्रदर्शनी इटावा के तत्वावधान में आयोजित प्रथम महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन शनिवार को उपजिलाधिकारी श्वेता मिश्रा ने किया। प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने प्रतिभाग किया, जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग की अध्यापिकाओं की दो टीम, एसएमजीआई की तीन टीम, स्टेडियम इटावा की एक टीम, सेंट मेरी की एक टीम और महिला वकीलों की एक टीम शामिल थी।
पहले मैच में स्टेडियम की टीम ने एसएमजीआई सुपर क्वीन की टीम को 75 रन से हराया। दूसरे मैच में महिला वकीलों की टीम ने बेसिक शिक्षा विभाग की अध्यापिकाओं की पहली टीम को नौ विकेट से हराया। तीसरे मैच में सेंट मेरी की टीम ने एसएमजीआई डेयर डेविल्स को हराया। चौथे मैच में बेसिक शिक्षा विभाग की शिक्षिकाओं ने एसएमजीआई नाइट एंजिल को पंद्रह रन से हराया।
22 दिसंबर को सेमीफाइनल में स्टेडियम और सेंट मेरी के बीच तथा दूसरा मैच महिला वकीलों और बेसिक शिक्षिकाओं के मध्य होगा। प्रतियोगिता में आए सभी खिलाड़ियों का संयोजक सौरभ पाठक ने आभार व्यक्त किया और इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद किया।
इस प्रतियोगिता ने महिला खिलाड़ियों के उत्साह को बढ़ाया और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान किया।