बकेवर: बकेवर के 50 शैय्या वाले अस्पताल में कंप्यूटर ऑपरेटर के न होने से पुलिस को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सोमवार को बकेवर थाना पुलिस तीन आरोपियों का मेडिकल कराने अस्पताल पहुंची, लेकिन ऑपरेटर की अनुपस्थिति के कारण मेडिकल नहीं हो सका।
ऑपरेटर के न होने से अस्पताल की ऑनलाइन व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प रही। पुलिस को मजबूरी में आरोपियों का मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल का सहारा लेना पड़ा। अस्पताल के ईएमओ डॉ. रविंद्र साहू ने बताया कि ऑपरेटर के न आने के कारण अस्पताल में मेडिकल नहीं हो सका। कंप्यूटर ऑपरेटर की अनुपस्थिति से पुलिस का काम बाधित होता है। इससे अस्पताल में आने वाले मरीजों को भी परेशानी होती है। अस्पताल का प्रशासनिक कामकाज भी प्रभावित होता है।
अस्थायी व्यवस्था: अस्पताल प्रशासन को कंप्यूटर ऑपरेटर की अनुपस्थिति में अस्थायी व्यवस्था करनी चाहिए। नियमित ऑपरेटर: अस्पताल में नियमित रूप से कंप्यूटर ऑपरेटर की तैनाती की जानी चाहिए। तकनीकी समस्याओं का समाधान: अस्पताल में आने वाली तकनीकी समस्याओं का समय पर समाधान किया जाना चाहिए।