इटावा। एसएमजीआई में चल रहे साप्ताहिक “जेनरो स्पोर्ट कल्चरल वीक 2024” का भव्य समापन सोमवार को सम्पन्न हुआ।विगत 3 दिसंबर से आयोजित हो रहे जेनरो स्पोर्ट वीक मे एसएमजीआई के कई विभागों के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर सहभागिता की।
जेनरो स्पोर्ट्स वीक में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में क्रिकेट, बैडमिंटन, रस्सा खींच चेस,कैरम व रंगोली की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी जिसमें एसएमजीआई के विभिन्न कोर्सों बीबीए, बीसीए,डीफार्मा, बीफार्मा, एएनएम,जीएनएम,बीएससी नर्सिंग, बीएड तथा बीटीसी के छात्र छात्राओं ने बढ चढ़कर प्रतिभाग किया।
सोमवार को जेनरो के समापन के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें सभी कोर्सों के छात्रों ने डांस तथा रेम्प वॉक पर अपने जलवे दिखाए। कार्यक्रम में चेयरमैन एसएमजीआई डॉ विवेक यादव, चेयरपर्सन डॉ प्रीति यादव एवं एम डी मदन हॉस्पीटल डॉ विकास यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में पूजा शंखवार, प्रियंका सक्सेना, तथा अवनीत चौहान प्रमुख रूप से रहे।
एसएमजीआई के डायरेक्टर डॉ उमाशंकर शर्मा ने अपने उद्बोधन में छात्रों का मार्गदर्शन किया और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
चेयरमैन एसएमजीआई डॉ विवेक यादव ने छात्रों को हर क्षेत्र में बढ़ रही प्रतियोगिता की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए प्रोत्साहित किया और सभी का उत्साह बढ़ाया।
ग्रुप डांस की प्रतियोगिता कमें छात्रों ने अपनी अपनी कला प्रतिभा से सबको सम्मोहित ही कर दिया ।
डांस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार जीएनएम, द्वितीय पुरस्कार बीबीए तथा तृतीय पुरस्कार बीएससी नर्सिंग को मिला।
इसी क्रम में रैंप वॉक प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने कैट वॉक द्वारा सभी की खूब तालियां बटोरी ।
रैंप वॉक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीटीसी,द्वितीय स्थान डी फार्मा तथा तृतीय स्थान
बी फार्मा को मिला ।
जेनरो स्पोर्ट कल्चरल वीक के सभी विजेताओं को एसएमजीआई के चेयरमैन डॉ विवेक यादव,चेयरपर्सन डॉ प्रीति यादव तथा डायरेक्टर उमाशंकर शर्मा द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस भव्य कार्यक्रम में एसएमजीआई के शैक्षणिक स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।