बकेवर: गांव लडैयापुर में रविवार को पशु बांधने के मामूली विवाद ने उग्र रूप धारण कर लिया। इस घटना में दबंगों ने दो बहनों के साथ मारपीट की।
पीड़ित मेघ सिंह ने बताया कि उनके घर के पास खाली जगह पर परिवार के लोग अपने जानवर बांधते हैं। रविवार सुबह जब उनकी बेटी उपासना जानवर बांध रही थी, तो गांव के ही भारत सिंह, उसके बेटे अभिषेक, बेटी सोनम और पत्नी बवली ने गाली-गलौज करते हुए उपासना के साथ मारपीट शुरू कर दी। उपासना की चीख सुनकर उसकी दूसरी बहन सपना उसे बचाने आई तो आरोपियों ने सपना के साथ भी मारपीट की।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और घायल बहनों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। यह घटना एक बार फिर ग्रामीण इलाकों में बढ़ती हिंसा और दबंगई को उजागर करती है। प्रशासन को ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि आम लोगों में सुरक्षा का भाव पैदा हो सके।