बकेवर साढ़े तीन साल पहले लखना नगर के बिजलीकर्मी के 11 वर्षीय बेटे सोम के लापता होने का मामला अब एंटी ह्यूमन ट्रैफकिंग यूनिट (AHTU) को सौंपा गया है। 30 जून 2021 को सोम अपने घर के बाहर खेलते समय अचानक गायब हो गया था, जिसका अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। हालांकि, इस मामले में अभी तक पुलिस कोई ठोस सुराग नहीं लगा पाई है।
लखना नगर के मोहल्ला काहरान में बिजली विभाग में क्लर्क गिरजेश बाबू का बेटा सोम दो साल से ज्यादा समय से लापता है। इसके बाद एसएसपी ने इस मामले की विवेचना एंटी ह्यूमन ट्रैफकिंग यूनिट को सौंपने का आदेश दिया है, ताकि मामले की गहरी जांच की जा सके।
इसके अलावा, दो महीने पहले लापता हुए दो बच्चों का भी पुलिस कोई सुराग नहीं ढूंढ पाई है। इस स्थिति में एंटी ह्यूमन ट्रैफकिंग यूनिट की मदद से इन लापता बच्चों के मामले की भी जांच की जाएगी। एचटीयू ने मामले की गंभीरता को समझते हुए सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है और बच्चों की तलाश में जुटने का भरोसा दिलाया है। स्थानीय पुलिस का कहना है कि लापता बच्चों के मामलों में जल्द ही सुराग मिलने की उम्मीद है और एंटी ह्यूमन ट्रैफकिंग यूनिट की मदद से मामले में तेजी लाने का प्रयास किया जाएगा।