भरथना-लखना मार्ग का सिंडौस तक चौड़ीकरण कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है। शासन ने इस परियोजना के लिए 72 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। भरथना से सिंडौस तक कुल 38 किलोमीटर लंबे इस मार्ग का चौड़ीकरण किया जाएगा।
पहले चरण में 20 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए 32 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। इस चौड़ीकरण के अंतर्गत सड़क की चौड़ाई डेढ़ मीटर बढ़ाई जाएगी। इससे क्षेत्र में वाहनों के आवागमन में सुगमता आएगी और जाम की समस्या से राहत मिलेगी। भरथना-लखना मार्ग फिलहाल संकरा होने के कारण दो बड़े वाहनों के आने पर उनमें से एक को कच्चे रास्ते पर उतरना पड़ता है। इस मार्ग पर रोजाना 6,000 से अधिक छोटे-बड़े वाहन चलते हैं, जिससे जाम और दुर्घटनाओं की स्थिति बनी रहती है।
लोक निर्माण विभाग ने दो साल पहले इस मार्ग के चौड़ीकरण का प्रस्ताव तैयार किया था। इस दौरान वाहनों की संख्या और मार्ग की स्थिति का अध्ययन किया गया। अब, डेढ़ साल बाद, शासन ने इस परियोजना को मंजूरी दे दी है चौड़ीकरण कार्य का पहला चरण भरथना से टकरुपुरा तक होगा। इस परियोजना के तहत सड़क की चौड़ाई बढ़ाने का उद्देश्य बड़े वाहनों के सुचारु आवागमन को सुनिश्चित करना और क्षेत्र के विकास को गति देना है।
इस परियोजना के पूरा होने के बाद, कस्सा क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी और व्यापारिक गतिविधियां भी तेज होंगी।