Thursday, December 26, 2024

बिना पंजीकरण के चल रही अवैध दवा फैक्टरी में छापा, एक्सपायर्ड दवाओं से बनाए जा रहे थे खतरनाक कैप्सूल

Share

इटावा। शहर के सराय शेख क्षेत्र में करीब 10 साल से बिना पंजीकरण के चल रही अवैध दवा फैक्टरी का पर्दाफाश मंगलवार देर शाम औषधि विभाग की टीम ने किया। इस फैक्टरी में एक्सपायर्ड दवाओं को पीसकर उनका इस्तेमाल खतरनाक कैप्सूल बनाने में किया जाता था। इन दवाओं को झोलाछाप डॉक्टरों के जरिए इटावा के साथ-साथ कन्नौज, औरैया और मैनपुरी के चुनिंदा मेडिकल स्टोरों तक पहुंचाया जाता था।

औषधि निरीक्षक रजत पांडेय ने बताया कि छापे के दौरान फैक्टरी से 90,000 खाली कैप्सूल, 1,186 भरी और खाली आयुर्वेदिक शीशियां, लेबल, मिक्सर, वंडरफनल, चम्मच और रंग-बिरंगे करीब 20,000 कैप्सूल बरामद किए गए। फैक्टरी में मिले दवाओं के बोरे में अधिकतर एंटीबायोटिक, पैरासीटामॉल, सिफिचिन, जोरोन, पोटेशियम और एवरसोफेनिक जैसी दवाएं थीं। यह दवाएं फरवरी और अप्रैल में एक्सपायर हो चुकी थीं।

औषधि विभाग ने नौ बोरे में करीब छह साल पुराना माल सीज किया और लखनऊ में जांच के लिए भेज दिया। दवाओं के नमूने राजकीय प्रयोगशाला सेक्टर-सी अलीगंज भेजे गए हैं, जहां रिपोर्ट आने के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दवाओं की कीमत लगभग छह लाख रुपये आंकी गई है।

फैक्टरी के संचालक राजीव कुमार ने पूछताछ में बताया कि वह मिक्सर में एक्सपायर्ड दवाओं को पीसकर रंग-बिरंगे पाउडर में भरकर इटावा, कन्नौज, औरैया और मैनपुरी के विभिन्न क्षेत्रों में बेचते थे। इस खुलासे के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - [email protected], Mob :- 7017876573
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।

Read more

spot_img

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स