इटावा। पूर्व राज्यमंत्री और पूर्व प्रदेश मंत्री वीरेंद्र तिवारी जनपद में 5 और 6 दिसंबर को पार्टी कार्यकर्ताओं से वार्ता करेंगे। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य ने जानकारी देते हुए बताया कि वीरेंद्र तिवारी जिला कार्यालय पर जमा की गई बूथ समितियों का अवलोकन करेंगे और पहले चरण के चुनाव की समीक्षा करेंगे।
6 दिसंबर को वे संगठन पर्व के तहत चल रहे बूथ समिति के चुनाव परिणामों के सत्यापन में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा, वे संगठन की ओर से बुध स्तर पर मनाए जाने वाले भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के निर्वाण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भी उपस्थित रहेंगे।