बकेवर। कस्बे के अस्पताल में हाल ही में शुरू की गई 24 घंटे इमरजेंसी सेवा के बाद डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को लंबी ड्यूटी करनी पड़ रही है। अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों ने 24 घंटे इमरजेंसी सेवा को बेहतर बनाने के लिए अस्पताल में और अधिक चिकित्सकों और कर्मचारियों की तैनाती की मांग की है।
गौरतलब है कि शासन ने दो दिन पहले ही कस्बे के अस्पताल में 24 घंटे इमरजेंसी सेवा शुरू करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने रोस्टर तैयार कर सोमवार से इमरजेंसी सेवा शुरू कर दी, जिससे मरीजों को रात में भी इलाज की सुविधा मिल रही है। हालांकि, अस्पताल में सिर्फ दो ईएमओ और कम स्टाफ के कारण डॉक्टरों को लगातार 18 घंटे तक ड्यूटी करनी पड़ी।
इतनी लंबी ड्यूटी करने के बाद डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके चलते मंगलवार को स्टाफ ने प्रभारी सीएमएस को पत्र लिखकर ड्यूटी में आ रही दिक्कतों और स्टाफ की कमी के बारे में शिकायत की। कर्मचारियों का कहना है कि इमरजेंसी सेवा को सुचारु रूप से चलाने के लिए और डॉक्टरों व कर्मचारियों की तैनाती जरूरी है।