इटावा। एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देशन मे इटावा पुलिस द्वारा हूटर, प्रेशर हॉर्न तथा मॉडिफाइड साइलेंसर लगे वाहनों के विरुद्द प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाया जा रहा विशेष चैकिंग अभियान ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देशन में आज दिनांक 02.12.2024 को प्रभारी यातायात इटावा सुबेदार सिंह द्वारा ब्लैक फिल्म, हूटर सायरन/प्रेशर हॉर्न, मॉडिफाइड साइलेन्सर, लाल नीली बत्ती, बिना हेलमेट / सीट बेल्ट के दुपहिया व चार पहिया वाहनों के विरुद्ध चैकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान लगभग तकरीबन 80 वाहनों को चैक किया गया एवं कुल करीब 1,20,000 /- शमन शुल्क वसूला गया तथा मॉडिफाइड साइलेन्सर लगी 01 रॉयल इनफिल्ड बुलेट मोटर साइकिल का 19,500/- रुपये का चालान तथा 01 बुलेट मोटरसाइकिल का 13,500/- रुपये का चालान कर अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया।