बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम चटोरपुर और आसपास के इलाकों में मिट्टी का अवैध खनन रात के अंधेरे में धड़ल्ले से चल रहा था। इस अवैध गतिविधि पर हिन्दुस्तान समाचार पत्र ने शनिवार के अंक में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की। खबर प्रकाशित होते ही खनन विभाग हरकत में आया और कार्रवाई शुरू कर दी। खनन अधिकारी प्रदीप कुमार ने तुरंत खनन इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार और अन्य विभागीय कर्मचारियों को मौके पर भेजा। टीम ने चटोरपुर गांव के पास खनन स्थलों पर पहुंचकर भूमि की नाप-जोख की। जांच में पाया गया कि खनन कार्य पूरी तरह से नियमों के विरुद्ध चल रहा था।
खनन विभाग ने अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। विभाग ने कहा कि जो लोग नियमों का उल्लंघन कर अवैध खनन में संलिप्त हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।खनन विभाग की तत्परता से कार्रवाई शुरू करने पर स्थानीय लोगों ने खुशी जताई है। ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से क्षेत्र में अवैध खनन हो रहा था, जिससे पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा था। अब कार्रवाई शुरू होने से उम्मीद है कि यह अवैध गतिविधि रुक जाएगी। खनन अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि वे अवैध खनन की सूचना तुरंत विभाग को दें। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियां न केवल सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाती हैं, बल्कि पर्यावरण और स्थानीय समुदायों के लिए भी खतरनाक हैं।