उत्तर प्रदेश वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की इटावा यूनिट की एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी दिसंबर 2024 में एक विशाल अधिवेशन आयोजित करने की सर्वसम्मति से घोषणा की गई। इस अवसर पर अध्यक्ष अमित मिश्रा ने कहा कि यह अधिवेशन पत्रकारों के हितों और उनके समक्ष आने वाली चुनौतियों पर मंथन का एक प्रभावी मंच बनेगा।
संयोजक हेम कुमार शर्मा ने अधिवेशन को सफल बनाने के लिए विभिन्न व्यावहारिक सुझाव प्रस्तुत किए। उन्होंने सदस्यों से अपील की कि वे आयोजन की तैयारियों में पूरे मनोयोग से सहयोग करें। कार्यकारी अध्यक्ष अतुल चतुर्वेदी ने अधिवेशन के एजेंडे पर चर्चा करते हुए कहा कि इसमें पत्रकारिता के क्षेत्र में हो रहे परिवर्तनों, डिजिटल युग की चुनौतियों, और क्षेत्रीय पत्रकारों की समस्याओं जैसे मुद्दों को शामिल किया जाएगा।
महामंत्री आनंद स्वरूप त्रिपाठी ने बैठक में अधिवेशन के सुचारू संचालन के लिए अलग-अलग कमेटियों का गठन किया। उन्होंने कहा कि हर कमेटी को अपनी जिम्मेदारियों का स्पष्ट बोध होना चाहिए ताकि कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सके। वरिष्ठ कोषाध्यक्ष वेदव्रत गुप्ता और कोषाध्यक्ष गौरव सिंह ने वित्तीय पारदर्शिता की महत्ता पर बल देते हुए अधिवेशन के खर्चों को यथासंभव उपयोगी और व्यवस्थित रखने का आह्वान किया। उन्होंने सुझाव दिया कि व्यय का पूरा लेखा-जोखा सार्वजनिक किया जाएगा।
अधिवेशन की जानकारी को व्यापक स्तर पर प्रसारित करने के लिए डिजिटल प्रचार-प्रसार पर विशेष ध्यान दिया गया। इस कार्य के लिए आशीष बाजपेयी को नियुक्त किया गया। आशीष वाजपेयी ने आश्वासन दिया कि सोशल मीडिया और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से अधिवेशन की सूचनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।
बैठक में यूनियन के वरिष्ठ और युवा सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इनमें उपाध्यक्ष अमित कुमार वर्मा, संगठन सचिव संजय चौहान, सयुक्त सचिव कुलदीप गुप्ता, सचिव दीपेश तिवारी, सचिव मधुर शर्मा सचिव राजीव शर्मा, सचिव अदनान, प्रचार मंत्री अजय बाथम, सदस्य सुनील यादव, रानू दीक्षित, देवानंद, शिवा भदौरिया, वंदना यादव, विवेक दुबे, शुशील सम्राट, मो. फरमान और करण कठेरिया सहित कई प्रमुख सदस्य शामिल रहे।
अध्यक्ष अमित मिश्रा ने बैठक के समापन पर कहा, “यह अधिवेशन केवल एक आयोजन नहीं है, बल्कि पत्रकार समुदाय के लिए अपनी आवाज बुलंद करने और सामूहिक हितों की रक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है। हम सभी को इसमें सक्रिय भागीदारी निभानी होगी।” बैठक के दौरान सदस्यों ने अधिवेशन से जुड़ी अपनी अपेक्षाओं और सुझावों को भी साझा किया। इस अधिवेशन से यह उम्मीद की जा रही है कि यह न केवल पत्रकारों के मुद्दों को सुलझाने में मदद करेगा, बल्कि उन्हें अपने पेशे के लिए प्रेरणा और मार्गदर्शन भी देगा।
अध्यक्ष ने घोषणा की कि आगामी दिनों में अधिवेशन की तैयारियों का आकलन करने के लिए कई और बैठकें आयोजित की जाएंगी। हर सदस्य को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके हिस्से का कार्य समय पर पूरा हो। यह बैठक पत्रकारिता क्षेत्र में एक नई दिशा तय करने और सामूहिक प्रयासों को मजबूत करने के दृष्टिकोण से बेहद सफल रही।