आलमपुर हौज स्थित संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में आज दिनांक 24 नवंबर, रविवार को एक शानदार फैंसी ड्रेस शो का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न परिधानों में सुसज्जित होकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और उपस्थित सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर प्रीति यादव (वाइस चेयरपर्सन एस एम जी आई), भावना सिंह (प्रिंसिपल, डी पी एस, इटावा), नीलम आनंद (चेयरपर्सन, सुदिति ग्लोबल एकेडमी, औरैया), और कल्पना वशिष्ठ (जनता महाविद्यालय, अजीतमल, औरैया) को आमंत्रित किया गया था। विद्यालय के निदेशक एवं प्रधानाचार्य डॉक्टर आनंद ने कार्यक्रम की शुरुआत में सभी अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया। इसके बाद डॉक्टर प्रीति यादव और भावना सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।
कार्यक्रम के न्यायमंडल में ऋतु यादव (प्रधानाचार्य, ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज) और असरा अहमद (प्रधानाचार्य, अर्चना मेमोरियल स्कूल) शामिल हुए। डॉक्टर आनंद ने बताया कि इस कार्यक्रम में 200 से अधिक बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत रिया द्वारा गणेश प्रस्तुति और जुबेरी सर के निर्देशन में बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत करने से हुई। फैंसी ड्रेस शो में छात्राओं और छात्रों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुतियों से सबका दिल जीत लिया। काव्या ने “सेंटा क्लॉज”, आनंदा तोमर ने “सेव गर्ल”, पूरव तिवारी ने “आम की प्रस्तुति”, अन्वी ने “सावित्री बाई फूले”, फैज़ ने “पॉपकॉर्न”, वेदांश शर्मा ने “शिव की भूमिका”, देव प्रिय शर्मा ने “भारत माता”, आराध्या ने “मां सरस्वती” और अक्षत सक्सेना ने “सुदामा” की भूमिका निभाई। इसके अलावा, आयुष ने “विवेकानंद” के रूप में अपनी प्रस्तुति दी।
साथ ही, कार्यक्रम में वैज्ञानिक क्रिकेटर, डॉक्टर वकील, सीता माता और हनुमान जी की भूमिकाओं के साथ कई अन्य मनमोहक प्रस्तुतियां भी दी गईं। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य डॉक्टर आनंद ने मुख्य अतिथियों और विशिष्ट अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ ही, सुदिति ग्लोबल एकेडमी की चेयरपर्सन नीलम आनंद ने वाइस चेयरपर्सन डॉक्टर प्रीति यादव को शॉल पहनाकर सम्मानित किया। यह कार्यक्रम विद्यालय के बच्चों की प्रतिभा को प्रदर्शित करने का एक बेहतरीन अवसर था और सभी ने इसे अत्यंत सराहा।