उत्तर प्रदेश के प्रधान मुख्य वन संरक्षक और विभागाध्यक्ष सुधीर कुमार शर्मा ने इटावा सफारी पार्क का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सफारी पार्क की समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक सुधारों के लिए सुझाव दिए।निरीक्षण के दौरान प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने लेपर्ड सफारी, एंटीलोप सफारी, डियर सफारी, भालू सफारी, ब्रीडिंग सेंटर, चिकित्सालय और लॉयन सफारी का अवलोकन किया। उन्होंने सफारी पार्क के वन्यजीव चिकित्सकों और प्रशासनिक अधिकारियों से वन्यजीवों के स्वास्थ्य और देखभाल पर चर्चा की। सुधीर कुमार शर्मा ने नवजात सेवकों की देखभाल में योगदान देने वाले अजय सिंह और आसिफ अली को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा, भालुओं के सामान्य व्यवहार का अध्ययन कर उन्हें समूह में एकत्रित करने में योगदान देने वाले राधा किशन और विशाल को भी प्रशंसा पत्र देकर सराहा।इस अवसर पर डॉ. राकेश कुमार सिंह द्वारा लिखित पुस्तक “बब्बर शेरों का रोमांचक संसार” का विमोचन भी किया गया। पुस्तक वन्यजीवों के संरक्षण और उनकी रोमांचक जीवन शैली पर आधारित है।
कार्यक्रम में सफारी पार्क के निदेशक डॉ. अनिल कुमार पटेल, उप निदेशक डॉ. विनय कुमार सिंह, उप वन संरक्षक (राष्ट्रीय चंबल सेंचुरी प्रोजेक्ट) चांदनी सिंह, प्रभागीय निदेशक अतुल कांत शुक्ला सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। इस निरीक्षण से इटावा सफारी पार्क की व्यवस्थाओं में सुधार और वन्यजीव संरक्षण को बढ़ावा देने की दिशा में नए कदम उठाए जाने की उम्मीद है।