बकेवर:- कस्बा बकेवर की लखना रोड पर पच्चास शैया अस्पताल चिकित्सालय का एडिशनल डायरेक्टर चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग डां संजू अग्रवाल द्वारा औचक निरीक्षण किया गया इस दौरान उन्होंने अस्पताल में व्यवस्थाओं को देखा साथ ही स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिऐ। वहीं डाक्टर रुम की टूटी टाइल्स देख उन्होंने नाराजगी भी व्यक्त की। तथा व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द सुधार करने के निर्देश भी दिऐ। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डां गीता राम मौके पर उपस्थित रहे।
बकेवर कस्बा के लखना रोड पर स्थित 50 शैयाया अस्पताल में शुक्रवार को डां संजू अग्रवाल कानपुर मण्डल की एडिशनल डायरेक्टर चिकित्सा एंव स्वास्थ्य द्वारा पच्चास शैया अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंची निरीक्षण के दौरान अस्पताल स्टाफ के साथ बैठक की गयी तथा रजिस्टर सहित अन्य बिन्दुओं को चैक किया गया।
तत्पश्चात अस्पताल में ओटी को चैक किया गया। डाक्टर रुम की टाइल्स टूटी मिलने पर उन्होने नाराजगी व्यक्त की तथा लेवर रुम डिपार्टमेंट में जाकर निरीक्षण किया तथा जल्द से जल्द उक्त डिपार्टमेंट को चालू करवाने के भी निर्देश दिऐ। एडिशनल डायरेक्टर द्वारा दवाई विरतण रुम में जाकर व्यवस्थाओं को परखा। निरीक्षण को लेकर अस्पताल स्टाफ द्वारा आनन फानन में अस्पताल परिषर में साफ सफाई की गयी।
इसके उपरान्त ही अस्पताल में मरीजों को भर्ती करने हेतु द्वितीय फ्लोर पर पहुंचकर उन्होने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। तथा पैथोलॉजी लैब का भी निरीक्षण किया।
पच्चास शैया अस्पताल में घास फूस देखकर व गन्दगी देख एडिशनल डायरेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की निरीक्षण के दौरान अस्पताल स्टाफ को अस्पताल में व्यवस्थाओं में और सुधार लाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिऐ। जिससें की अस्पताल में आने वाले मरीजों को और भी सुविधा मिल सके।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गीता राम 50 शैय्या अस्पताल के अधीक्षक वीरेन्द्र भारती व वरिष्ठ परामर्श दाता संदीप गुलाटी सहित अस्पताल स्टाफ मौके पर उपस्थित रहा।
वहीं इस संबंध में एडिशनल डायरेक्टर डां संजू अग्रवाल ने बताया कि निरीक्षण किया है जो भी खामिया है उन्हे जल्द सुधार करने हेतु निर्देशित किया गया है। डिलीवरी पॉइंट को भी जल्द से जल्द चालू करवाया जायेगा। अस्पताल में स्टाफ की कमी है जिसकों जल्द से जल्द पूरा कराया जायेगा।