Saturday, November 16, 2024

विभिन्न स्थानों पर सड़कों को गढ्ढ़ा मुक्त कराते भाजपा नेता शरद बाजपेयी

Share

जनता की सुविधाओं के प्रति नगर पालिका बेहद लापरवाह : शरद बाजपेयी

 भाजपा नेता एवं वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी की मांग सभी खराब सड़कों का निर्माण कार्य जल्द कराया जाए। सड़कों का निर्माण न कराना नगर पालिका की बड़ी लापरवाही है। बांके बिहारी फर्म को सड़कों के निर्माण हेतु लगभग एक वर्ष से अधिक समय से वर्क आर्डर मिलने के बाद भी आज तक सड़कों के निर्माण कार्य को प्रारंभ नहीं कराया गया। इटावा, अकालगंज की सड़क जो कई स्थानों पर धस गई थी उसे भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने दो दिनों का अभियान चलाकर सही कराया।

   भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि जनता को अच्छी सड़कें देना मेरी प्राथमिकता है लेकिन जनता की सुविधाओं व अच्छी सड़कों के प्रति नगर पालिका बेहद लापरवाह है, एक वर्ष से अधिक का कार्यकाल होने के वावजूद सड़कें टूटी पड़ी है, पुलिया टूटी पड़ी है, फुटपाथ टूटे पड़े हैं ये हाल पूरे इटावा का है, नाले कच्चे हैं फिर भी निर्माण कार्य शुरू नहीं कराये गये है और नगर पालिका अध्यक्ष और ईओ दोनों ही जनता के प्रति संवेदनशील नहीं है, केवल जनता को बेवकूफ बनाने का काम किया जा रहा है। नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में बड़ी बड़ी ढींगें हांकने के बाद जनता के हित में कुछ नहीं हो रहा है, 160 वाटर कूलर पास कराने के बाद भी मेरे वार्ड सहित कई वार्डों में वाटर कूलर नहीं लगाये गए और गर्मियों के दो सीजन निकल गये, मेरे दो-दो बार मांग पत्र देने के बाद भी एक भी वाटर कूलर नहीं लगाया गया।

    भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि कुछ फर्में ऐसी हैं जो काम ही नहीं कर रही हैं और उन्हें ब्लैक लिस्ट करने की जगह उन्हें ही सारे काम दिए जाते है यह सारी बात जनता के सामने आनी जरूरी है, मेरी मांग है ऐसी फर्मों को तत्काल ब्लैकलिस्टिड किया जाए क्योंकि मेरी अकालगंज की सड़क का एक वर्ष से ऊपर वर्क आर्डर जारी किया जा चुका है लेकिन मेरे कई बार कहने के बावजूद भी एक वर्ष बीत जाने के वावजूद भी सड़क का निर्माण कार्य शुरू ही नहीं किया गया। नगर पालिका भ्रष्टाचार का बड़ा अड्डा बना हुआ है, ठलवाई का भी अड्डा है यहां कुछ लोग ऐसे हैं जो सुबह नगर पालिका खुलते ही अध्यक्ष के कमरे में बैठ जाते हैं और दिन भर की ठलवाई करने के बाद नगर पालिका बंद करा कर ही जाते हैं, मैं पूछना चाहता हूं कि ऐसे व्यक्तियों का नगर पालिका में क्या पद और क्या कार्य है जो अकारण ही नगर पालिका को अस्त-व्यस्त कर रहे हैं, ऐसे व्यक्तियों पर तत्काल रोक लगाई जाए जिससे जनता और कर्मचारी का कार्य आसानी से हो और सभासदों का मान-सम्मान भी सर्वोपरि रहे।

 शरद बाजपेयी ने कहा कि नगर पालिका मेरे प्रति इतनी दयालु क्यों है कि पिछले आठ महीनों से कटरा टेक चंद्र की टूटी पुलिया व सड़क को कई बार अध्यक्ष व ईओ से कहने व प्रार्थना पत्र देने एवं फोटो भेजने के वावजूद भी आज तक पुलिया व सड़क का निर्माण कार्य नहीं कराया गया है। तब उस टूटी पुलिया पर पत्थर का टुकड़ा एवं ईंटें रखवाकर कूड़ा गाडी निकलवाने की व्यवस्था कराई है। अकालगंज की मैन रोड बहुत खराब है जो बोर्ड बैठक में पास है उसका भी निर्माण कार्य नहीं कराया जा रहा है, ये नगर पालिका अध्यक्ष की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह है।

  शरद बाजपेयी ने कहा कि मैंने अपने तीसरे कार्यकाल की प्रथम बोर्ड बैठक में ही अपनी सभी खराब सड़कों, फुटपाथों, आदि निर्माण कार्य को पास करा दिया था, फिर भी नगर पालिका सो रही है, जनता के हित के कार्य शून्य हैं। मेरा नगर पालिका अध्यक्ष एवं ईओ से निवेदन है कि अतिशीघ्र पूरे नगर की सभी खराब सड़कों, पुलिया व फुटपाथों का निर्माण कार्य शुरू करायें क्यों कि निर्माण कार्य प्रारंभ न होने से सभासदों के साख पर भी बट्टा लग रहा है, क्योंकि कि जिस क्षेत्र की सड़कें अच्छी होती हैं वही क्षेत्र विकास के पथ पर आगे बढ़ता है लेकिन वार्डों में विकास की रफ्तार शून्य हैं एवं नगर पालिका के सभी वादे हवा हवाई हैं।

Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - [email protected], Mob :- 7017070200

Read more

spot_img

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स