बकेवर:- एसपी संजय कुमार वर्मा ने भरथना वाईपास चौराहे के पास बकेवर में पुलिस चौकी के लोकार्पण के मौके पर पुलिस व जनता के लोगों को कानून व संस्कार का पाठ पढ़ाया। एसपी संजय कुमार वर्मा ने बकेवर कस्वा के वाईपास चौराह पर स्थित नवनिर्मित चौकी का लोकार्पण फीता काट कर किया।
पुलिस चौकी के लोकार्पण के मौके पर पहुंचे एसपी संजय कुमार वर्मा ने कहा की पुलिस का काम बेहद ही अच्छाई वाला कार्य होता है पुलिस कर्मियों को जनता के बीच रहकर कानून व्यवस्था को बनाए रखना होता है।पुलिस व जनता के बीच अच्छा संवाद ही कानून व्यवस्था को बनाये रखने में व अपराध रोकने में सहायक होता है।
कोई भी व्यक्ति जो अच्छा नहीं हो अपराध करता हो उसका साथ ना दे। उन्होंने कहा कि व्यक्ति संस्कार को घर से सीख कर आता है मां-बाप भाई बहन जो उनके अपने होते हैं।जो उनके लिए कर सकते हैं।
वह दूसरे उनके लिए नहीं कर सकते हैं इसलिए सभी को अपने घर के अपने लोगों का सम्मान करना चाहिए जो अपनों का सम्मान कर सकता है वही दूसरों का भी सम्मान करेगा।
समाज में सबको अच्छा चाहिए लेकिन अच्छा बनना कोई नहीं चाहता है अगर प्रत्येक व्यक्ति अच्छा बन जाए तो समाज में एक बुरे व्यक्ति की कमी हो जाएगी।अपराध को रोकने के लिए पुलिस को समाज के लोगों के सहयोग की आवश्यकता होती है।
ऐसे में समाज अगर गलत व्यक्ति का साथ देगा तो पुलिस अकेले अपराध को रोकने में अक्षम रहेगी इसलिए समाज के लोगों को सही व्यक्ति के साथ खड़ा होना चाहिए पुलिस भी अगर गलत करती है तो समाज के लोग सही शिकायत करते हैं तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है।
उन्होंने चौकी के निर्माण के लिए बकेवर चौकी इंचार्ज हाकिम सिंह चौधरी की सराहना की।
इससे पूर्व एसएसपी ने कस्वा बकेवर के वाईपास चौराह पर नवनिर्मित चौकी पुलिस चौकी का फीता काटकर मंत्रोच्चार के साथ लोकार्पण किया। इस मौके पर चौकी इंचार्ज बकेवर हाकिम सिंह व हैड कांस्टेबल कुल दीप सिंह प्रभारी निरीक्षक राकेश शर्मा बकेवर ने एसएसपी को बुके भेंट किया।
जनता के लोगों ने भी एसएसपी को बुके भेंट कर सम्मानित सम्मान किया। इस मौके पर एसएसपी ने बकेवर थाना क्षेत्र के एक दर्जन वाइक सवारो को हेल्मेट वितरण कर उन्हें प्रोत्साहित किया। और कहा कि याता यात माह चल रहा है सभी वाइक सवारो को वाइक चलाते समय हेल्मेट जरूर लगाये।
कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह, सीओ भरथना अतुल प्रधान ट्रेनी सी ओ सच्चिदानंद सिंह प्रभारी निरीक्षक बकेवर राकेश शर्मा थानाध्यक्ष ऊसराहार मन्सूर अहमद थानाध्यक्ष लवेदी कपिल चौधरी आदि सहित बकेवर चौकी व बकेवर थाना का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।