भरथना- दीपावली त्यौहार पर जहाँ एक ओर आम जनमानस घर गृहस्थी व पूजा पाठ की खरीद फरोख्त में व्यस्त था, वहीं अत्यन्त भीडभाड वाले इलाके में चोर उचक्के ने भी घटना को अंजाम दिया। जिसके चलते अज्ञात चोर ने मुहल्ला तिलक रोड स्थित एक जनरल स्टोर की दुकान से करीब 7500 रूपये कीमती अण्डरबियर के 7 भरे डिब्बे पार कर दिये। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। पीडित ने कस्बा पुलिस को प्रार्थना पत्र सौंपकर कार्यवाही की गुहार लगायी।
बीती 31 अक्टूबर को दीपावली के दिन घटित चोरी की घटना की जानकारी देते हुए पीडित दुकानदार आशुतोष मिश्रा पुत्र शिवकिशोर मिश्रा नि0 कल्यान नगर ने बताया कि उसकी कस्बा के तिलक रोड पर मिश्रा जनरल स्टोर नामक दुकान है। उक्त दिनांक को सांय करीब 7 बजे वह दुकान में सामान लगा रहा था, कि तभी वहाँ से गुजर रहे अज्ञात चोर मौका पाकर उसकी दुकान में रखे करीब 7500 रूपये कीमती अण्डरबियर (अमूल माचो कम्पनी) के 7 डिब्बे लेकर फरार हो गया। जिसमें 70 अण्डरबियर के पीस थे। पीडित ने बताया कि जब वह दुकान बन्द करने के लिए चला, तो उक्त स्थान पर डिब्बे नहीं पाये, आनन-फानन में इधर-उधर देखा, लेकिन अज्ञात चोर घटना को अंजाम देकर फरार हो चुका था। समीप लगे सीसीटीवी कैमरों मंे देखा, तो उक्त घटना की सही जानकारी हो सकी। जिसकी फुटेज से स्पष्ट हुआ कि अज्ञात चोर ने डिब्बे चोरी करके अपने साथ हथठेला पर मिट्टी के दीपक बिक्री कर रहे अपने अन्य साथी के हथठेला पर चोरी किये अण्डरबियर के डिब्बे रख दिये और मुख्य चौराहा की ओर चला गया। पीडित ने कस्बा पुलिस को प्रार्थना पत्र सौंपकर कार्यवाही की गुहार लगायी। जिस पर कस्बा पुलिस ने उसे कार्यवाही का भरोसा दिलाया है। फोटो- लाइनदार रंगीन टी-शर्ट पहने घटना को अंजाम देने वाला अज्ञात चोर।