बकेवर:- थाना क्षेत्र के रमऊपुरा परसौली के मध्य में वाइक सवार पिता पुत्री को ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार गंभीर रूप घायल किया जब कि 17बर्षीय किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतक किशोरी का शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर इटावा मौर्चरी भिजवा दिया।
बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम बंगलन निवासी निरंजन राजपूत रविवार को अपनी 17बर्षीय पुत्री रागिनी के साथ लखना कस्वा से बाजार करके वाइक पर पुत्री को बैठाकर गांव जा रहे थे जैसे ही उनकी वाइक थाना क्षेत्र के रमऊपुरा व परसौली केबीच में पहुँची कि तभी टैक्टर चालक तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उनकी वाइक में टक्कर मार दी जिससे पिता पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
जब कि ट्रैक्टर चालक वाहन सहित भाग जाने मे सफल रहा। 17बर्षीय रागिनी की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना राहगीरो ने थाना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल निरंजन राजपूत को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।
जब कि मृतक किशोरी का शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर मौर्चरी इटावा भिजवा दिया।