Wednesday, December 4, 2024

पागलबाबा मन्दिर पहुँची कलश यात्रा

Share

भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर ऊँ श्री पागलबाबा गंगासागर धाम पर आयोजित होने वाले नव दिवसीय श्री नवदुर्गा पूजा महोत्सव का 108 मंगल कलश यात्रा के साथ शुभारम्भ हो गया। देर शाम पूजा महोत्सव पाण्डाल पर पहुंची कलश यात्रा के कलशों को विधिविधान के साथ पूजन अर्चन कर स्थपित करवाया गया। तदुपरान्त गुरूवार से प्रत्येक दिवस माँ के भव्य स्वरूप की झाँकी व संगीतमयी आरती आदि धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न होगें।

कस्बा के मुहल्ला मोतीगंज स्थित पुराने पागल बाबा मन्दिर से जगतजननी माँ जगदम्बा व पागल बाबा की पालकी भ्रमण के साथ 108 मंगल कलशों को महिलाओं व युवतियों ने अपने सिर पर धारण किया। बैण्ड बाजों की समधुर ध्वनियों के बीच कलश यात्रा पुराने पागल बाबा मंदिर से प्रारंभ होकर मोतीगंज, राजागंज, कुँअरा, मोढ़ी होती हुई ऊँ श्री पागलबाबा गंगासागर धाम पहुंची। जहाँ विधिवत कलशों की स्थापना करवायी गई। मन्दिर के मुख्य न्यासी श्याम सुन्दर चौरसिया ने माँ की प्रथम पूजा अर्चना की। इस मौके पर अरविन्द चौरसिया, रूपे गुप्ता, सुमन पोरवाल, आशू चौरसिया, अन्नू चौरसिया सहित सैकडों श्रद्धालु गणमान्यजनों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876473, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।

Read more

spot_img

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स