इटावा अकबरपुर गांव में ट्यूबवेल पर 45 वर्षीय किसान शिशुपाल सिंह शाक्य की हत्या उनके दो चचेरे भाइयों ने ईंट से प्रहार करके की थी। तीनों के बीच शराब का एक राउंड चल चुका था और दूसरे राउंड के लिए रुपये की बात पर इस कदर तनातनी बढ़ी कि एक-दूसरे पर इंट से प्रहार करने लगे। जब शिशुपाल गंभीर घागल हो गए तो दोनों चचेरे भाई उनकी ही बाइक पर उन्हें बीच में बैठाकर ले जाने लगे।
रास्ते में मृत्यु होने और एक राहगीर के देखने पर घबराकर पांच किमी दूर वैदपुरा गांव के पास छोड़कर भाग निकले। यह पर्दाफाश दोनों चचेरे भाइयों के गिरफ्तार होने पर हुआ। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए ब्रजपाल पुत्र राम सिंह व शिवम उर्फ लालू पुत्र बालकराम निवासी ग्राम अकबरपुर थाना बसरेहर ने पूछताछ में हत्या की वजह शराब के लिए रुपये के इंतजाम को लेकर विवाद होना स्वीकार किया है।
आपस में विवाद इतना बढ़ा कि पास में रखी इंट से एक दूसरे पर प्रहार करने लगे। इस पर चचेरे भाई शिशुपाल को इलाज के लिए बाइक से बैठाकर ले जा रहे थे, तभी उसकी रास्ते में मौत हो गई। शनिवार रात की घटना में दोनों के विरुद्ध शिशुपाल की पत्नी ऊषा देवी निवासी ग्राम अकबरपुर थाना बसरेहर और हाल
निवास ओमपुरम कालोनी थाना फ्रेंड्स कालोनी ने बसरेहर थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि उनके पति को ग्राम अकबरपुर स्थित उनके खेत पर लगे ट्यूबवेल पर ले जाकर हत्या की गई। साथ ही शव को थाना वैदपुरा क्षेत्र में बाइक के नीचे रखकर भाग गए। दोनों आरोपितों को बसगंवा पुल से रम्पुरा नहर पटरी पर गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान ईंट भी बरामद कर ली गई है।