इटावा । जिलाधिकारी अवनीश राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को निष्पक्ष एवं सकुशल संपन्न कराने तथा शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु तथा जुमा की नमाज के अवसर पर शान्ति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु पक्का तालाब चौराहे से नौरंगाबाद चौराहा ,नौरंगाबाद चौराहा से कोतवाली से 22 ख्वाजा होते हुए नुमाइश चौराहे तक जनपद भ्रमण कर शुक्रवार जुमा की नमाज को शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया ।
उन्होंने जनमानस को शांत व सुरक्षित माहौल में लोकसभा चुनाव सकुशल संपन्न कराने का संदेश दिया एवं लोगों को अफवाहों पर ध्यान न देने एवं अफवाहों को फैलने से रोकने हेतु अपील की गई एवं ड्यूटी में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
उक्त के उपरांत जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने प्राथमिक विद्यालय महोला विकास क्षेत्र सैफई एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय 1- 8 कंपोजिट विद्यालय चकूपुर विकासखंड सैफई बूथों की व्यवस्था हेतु जायजा लिया। उन्होंने वहां पर बने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर बिजली, पानी, रैंप, सुरक्षा व्यवस्था, सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को देखा एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने वहां पर उपस्थित सभी मतदान केन्द्रों पर ग्राम प्रधान एवं ग्राम वासियों को मतदान निष्पक्ष ,निर्भीक एवं भय मुक्त होकर मतदान किए जाने हेतु जागरूक किया। उन्होंने कहा कि कोई भी हिस्ट्री सीटर या अन्य अपराधी आपको परेशान करता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सैफई दीपशिखा, क्षेत्राधिकारी , तहसीलदार, लेखपाल सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।