इटावा।जनपद के वरिष्ठ अधिवक्ता व प्रेस क्लब इटावा के निर्वाचन अधिकारी मोहसिन अली एडवोकेट की माता जी के देहावसान के समाचार प्राप्ति पर आज पी0सी0एफ0 चैयरमेन व समाजवादी पार्टी के युवा नेता आदित्य उर्फ अंकुर यादव शोक संवेदना व्यक्त करने मोहसिन अली एडवोकेट के तकिया अज़ादगान स्थित आवास पर पहुंचे।
अंकुर यादव ने मोहसिन अली एडवोकेट व उनके परिजनों से मिलकर मृत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित कर अपनी शोक संवेदनाएँ व्यक्त की।
इस अवसर पर पूर्व सपा जिलाध्यक्ष सुनील यादव, फरहान शकील, मो0 नसीब(राजू), डॉ0मनोज शुक्ला,मु0अकरम, अम्बरीष चतुर्वेदी,सऊद अख्तर, शुऐब अख्तर, फखरुल हसन, फैसल,शीबू आदि लोग शामिल रहे।

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।