Sunday, February 16, 2025

उपजिलाधिकारी ने मुआवजा सम्बन्धी सुनी समस्यायें

Share This

भरथना- स्थानीय तहसील सभागार में बड़ी संख्या में मुआवजा की मांग करने पहुँचे किसानों से अपर जिलाधिकारी और एनएचएआई हाईवे निर्माण अधिकारी संजीव अग्रवाल (जीएम टैक्नीकल) की मौजूदगी में उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत ने क्षेत्र के किसानों की समस्यायें सुनी और उनके निस्तारण का मात्र एक सप्ताह का समय दिया है।

उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत ने किसानों से कहा है कि जिन किसानों के खेतों से यदि मिट्टी उठाई गई है या किसी किसान की भूमि का नुकसान हुआ है, वे किसान अपने जरूरी पत्रक अभिलेख आवेदन सहित समय रहते कैम्प कार्यालय या क्षेत्रीय लेखपाल व तहसील मुख्यालय पर अवश्य जमा कर दें। जरूरी जांच पड़ताल के मात्र एक सप्ताह में किसानों को उनके खातों में मुआवजा पहुँच जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने अभी तक तहसील मुख्यालय पर संचालित कैम्प कार्यालय में मुआवजे के लिये अपने दस्तावेज जमा नहीं किये हैं। वे किसान कैम्प कार्यालय में सम्बन्धित पत्रक दस्तावेज जमा कर दें। किसानों को जमीन की खतौनी की प्रतिलिपि, आधार कार्ड की प्रतिलिपि, बैंक पासबुक की प्रतिलिपि, पैन कार्ड (अनिवार्य नही है), पासपोर्ट साईज की दो फोटो, हिस्साकशी का शपथ पत्र आदि जमा करना है। किसानों की समस्या निस्तारण के दौरान तहसीलदार अशोक कुमार सिंह, नायब तहसीलदार सम्पूर्ण कुलश्रेष्ठ आदि क्षेत्र के समस्त लेखपाल मौजूद रहे।

Share This
spot_img
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स