भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- पूर्व केन्द्रीय मंत्री/सांसद प्रो0 रामशंकर कठेरिया ने कहा है कि अधिकारी और सम्बन्धित विभागों के कर्मचारी जनता की समस्याओं का शीघ्रता से निस्तारण करें। ताकि जनता को शासन-प्रशासन पर न्याय का भरोसा बना रहे।
प्रो0 रामशंकर कठेरिया शनिवार को स्थानीय तहसील सभागार में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे थे। सैकड़ों महिला-पुरुष ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्याओं से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र सौंपकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई। जनसुनवाई के दौरान क्षेत्रीय जनता ने राजस्व, विद्युत, स्वास्थ्य, पुलिस, ब्लाक, नगर पालिका/नगर पंचायत के अलावा इटावा-कन्नौज हाईवे चौड़ीकरण निर्माण में कुछ आवासीय/कृषि भूमि जाने पर मुआवजा दिलाये के सम्बन्ध में ग्रामीणों ने प्रार्थना पत्र सौपे। जनसुनवाई के दौरान सांसद प्रो0 रामशंकर कठेरिया के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, सांसद प्रतिनिधि/नगर अध्यक्ष अनूप जाटव, हरिओम दुबे, उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत, तहसीलदार अशोक कुमार सिंह, नायब तहसीलदार सम्पूर्ण कुलश्रेष्ठ, खण्ड विकास अधिकारी प्रतिमा शर्मा, अधीक्षक डा0 अमित दीक्षित सहित समस्त विभागों के अधिकारी-कर्मचारी व भाजपा नेताओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। फोटो-