इटावा। शुक्रवार की परेड के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड पर परेड की सलामी ली गई सलामी ग्रहण करने के उपरांत महोदय द्वारा पुलिस बल को दौड़ कराई गई एवं टोली बार परेड ड्रिल का निरीक्षण करते हुए आरक्षियों को परेड ड्रिल के संबंध में जानकारी देते हुए शस्त्र को खोलने व जोडने का अभ्यास कराया गया, तत्पश्चात डॉग स्कॉड, यूपी 112 पीआरवी वाहनों तथा परेड में सम्मिलित समस्त थाना प्रभारियों/ थानाध्यक्षों की गाडियों का निरीक्षण कर उनमें एंटी राइट इक्विपमेंट, मेडिकल किट एवं बॉडी प्रोटेक्टर आदि की उपलब्धता के बारे में जानकारी करते हुए संबंधित को मानकों के अनुसार समस्त आवश्यक उपकरणों को अपने पास सुव्यवस्थित तरीके से रखने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके उपरांत एसएसपी द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन इटावा का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन एवं प्रतिसार निरीक्षक भी मौजूद रहे ।