इटावा:-जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी न०नि० अवनीश राय ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उ०प्र० लखनऊ द्वारा नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 की अधिसूचना हो चुकी है।
जिसमें इस जनपद में नगर पालिका परिषद, इटावा, जसवन्तनगर एवं भरथना एवं नगर पंचायत इकदिल, लखना एवं बकेबर में द्वितीय चरण में मतदान दिनांक 11-05-2023 को प्रातः 07.00 बजे से सायं 06.00 बजे तक सम्पन्न कराया जायेगा।
जनपद में कुल 148 मतदान केन्द्र है तथा कुल 389 मतदेय स्थल स्थापित है जिस पर 170005 पुरुष मतदाता एवं 152901 महिला मतदाता इस प्रकार कुल 3,22,906 मतदाता मतदान करेगें। निर्वाचन को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष स्वतंत्र, निर्वाचन कराये जाने के लिये जनपद में 14 जोनल मजिस्ट्रेट एवं 29 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 06 सुपर जोनल मजिस्ट्रेटो की नियुक्ति की गयी है मतदान के दिवस आपकी सुरक्षा तथा सुविधा के दृष्टिगत आवश्यक तैयारियां जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण कर ली गयी है। लोकतंत्र में प्रत्येक मतदाता का मत बहुमूल्य है आपके एक-एक मत से मतदान की गरिमा बहती है जिला प्रशासन द्वारा इस नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 में शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य निश्चित किया गया है। बिना आपके सहयोग से उक्त लक्ष्य प्राप्त किया जाना सम्भव नही है।
उन्होंने अनुरोध के साथ अपील की है कि कृपया मतदान दिवस को लोकतंत्र के पर्व के रूप में बनाते हुये इसमें बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करें। मुझे आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि आपके सहयोग से जनपद में मतदान प्रतिशत में बढोत्तरी अवश्य होगी तथा नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 में कोई भी मतदाता मत देने से वंचित नही रहेगा।