भरथना- क्षेत्र के ग्राम पालीखुर्द-साम्हों सम्पर्क मार्ग पर बीती रात्रि करीब 8 बजे अनियंत्रित दौड़ती एक बाइक पाली माइनर में घुस गई। जिससे बड़े चचेरे भाई की दर्दनाक मौत होगी। जबकि बाइक पर बैठा छोटा चचेरा भाई घायल हो गया। घटना की सूचना पर घटनास्थल ग्राम सुजीपुरा के समीप पहुँची कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु मुख्यालय भेजकर घायल छोटे चचेरे भाई को इलाज हेतु चिकित्सालय भेजा।
घटना के सम्बन्ध में थाना चकरनगर क्षेत्र के ग्राम रम्पुरा निवासी सीपू 20 वर्ष पुत्र मेहरवान सिंह ने बताया कि बीती मंगलवार को वह अपने चचेरे भाई संजेश सिंह 42 वर्ष पुत्र सुरेश सिंह के साथ बाइक से एक निमंत्रण में भाग लेकर लौट रहे थे। रात्रि करीब 8 बजे उनकी अनियंत्रित बाइक ग्राम सुजीपुरा के समीप सम्पर्क मार्ग से सटे माइनर बम्बा में जा घुसी। जिसमें बड़े चचेरे भाई संजेश सिंह की दर्दनाक मौत हो गई और दुर्घटना में वह घायल हो गया। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने उसे इलाज हेतु चिकित्सालय में भर्ती कराया। जबकि मृतक बड़े चचेरे भाई संजेश सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेजा। संजेश सिंह की मौत की खबर मिलते ही उसकी पत्नी सुनीला सिंह, एक विवाहित पुत्री शिल्पी सिंह, दो बेटे अभिषेक सिंह 18 वर्ष ,सनी 16 वर्ष का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है।