जसवंतनगर- क्षेत्र के ग्राम सिसहाट निवासी बलवीर यादव के मकान में अचानक आग गई जिससे घर गृहस्थी के सारे सामान जल गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया गया है। आग देर रात को लगी थी। घटना के समय घर पर कोई नहीं था। आग लगने की सूचना मिलने पर परिजन घर पहुंचे उसके बाद पड़ोसियों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया जब तक पीड़ित के घर गृहस्थी का लाखों रुपये का नुकसान पहुंचा है। पीड़ित ने स्थानीय प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है।