इटावा —अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के अवसर पर आज पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस अवसर पर प्रबंधक कैलाश चंद्र यादव ने बताया कि
अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस की शुरुआत 29 अप्रैल 1982 में हुई थी। यूनेस्को के अंतरराष्ट्रीय थिएटर इंस्टिट्यूट की अंतरराष्ट्रीय डांस कमेटी ने 29 अप्रैल को नृत्य दिवस के रूप में स्थापित किया। एक महान रिफॉर्मर जीन जार्ज नावेरे के जन्म की स्मृति में यह दिन अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने आगे बताया कि अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस को पूरे विश्व में मनाने का उद्देश्य जनसाधारण के बीच नृत्य की महत्ता का अलख जगाना था। साथ ही लोगों का ध्यान विश्वस्तर पर इस ओर आकर्षित करना था। जिससे लोगों में नृत्य के प्रति जागरुकता फैले। साथ ही सरकार द्वारा पूरे विश्व में नृत्य को शिक्षा की सभी प्रणालियों में एक उचित जगह उपलब्ध कराना था। सन 2005 में नृत्य दिवस को प्राथमिक शिक्षा के रूप में केंद्रित किया गया।
नृत्य दिवस के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का संचालन कविता दुबे ने किया तथा जज की भूमिका में शिवानी एवं संगीता रहीं । श्रष्टि को प्रथम स्थान मिला ।