भरथना- नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन- 2023 के चलते सोमवार को नामांकन के प्रथम दिवस जिलाधिकारी अवनीश राय व अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत, पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक जावला के साथ तहसील मुख्यालय परिसर में नगर पालिका परिषद भरथना, नगर पंचायत लखना, नगर पंचायत बकेवर के अध्यक्ष/सभासद पद के नामांकन के लिए बनाये गये नामांकन स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही चुनाव सम्बन्धी अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से परीक्षण कर निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लगे कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। साथ ही मौजूद अन्य लोगों से संवाद करके भयमुक्त होकर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए लोगों को आश्वस्त किया।

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।