जसवंतनगर- गुरुवार को नगर के बीचो-बीच मल्टी कुशन रेस्टोरेंट्स एंड स्वीट शॉप “ब्रज-मिठास” का शुभारंभ हो गया। इसका उद्घाटन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव शिवपाल सिंह यादव के सुपुत्र और पीसीएफ के पूर्व चेयरमैन आदित्य यादव ‘अंकुर’ ने बाकायदा मंत्रोच्चार के मध्य फीता काटकर किया। उल्लेखनीय है कि यह प्रतिष्ठान गांग्लस इवेंट्स के फूड डिवीजन ने जसवंतनगर में खोला है,
नगर के कटरा बुलाकीदास मोहल्ले में समाजवादी पार्टी कार्यालय के आगे यह ब्रज- मिठास खोला गया है, जो अब नगर के लोगों की मिठाईयां लेने के लिए बड़े शहरों की दौड़ बचाएगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि आदित्य यादव ने ब्रज मिठास खोलने के लिए बधाई दी